Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

नॉर्मल साइकिल दें और बदलें में घर ले जाएं Electric Cycle, इस कंपनी ने शुरू किया खास ऑफर



વોટ્સએપ ગ્રુપમાં જોડાવા ➙

ક્લિક કરો

नॉर्मल साइकिल दें और बदलें में घर ले जाएं Electric Cycle, इस कंपनी ने शुरू किया खास ऑफर

WELCOME TO WWW.KAMALKING.IN EDUCATIONAL AND LATEST JOBS UPDATES PORTAL SINCE 2012.

आपका कमलकिंग वेबसाइट पर स्वागत है। इन दिनों इलेक्ट्रिक साइकिल को लोग काफी पसंद कर रहे है। आपका कमलकिंग वेबसाइट पर स्वागत है। इन दिनों इलेक्ट्रिक साइकिल को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और इसी मांग को बढ़ता देख कई कंपनियां अपनी Electric Cycle लॉन्च कर रही हैं। वहीं, अगर आप भी एक नई Electric Cycle खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए गोजीरो मोबिलिटी- प्रीमियम इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस बाइक्स कंपनी ने एक शानदार ऑफर की पेशकश की है।

इस ऑफर का लाभ वह सभी ग्राहक उठा सकते हैं, जिनके पास 7000 से 25000 रुपए के बीच की साइकिल है। कंपनी का यह अपनी तरह का यह पहला ‘Switch’ प्रोग्राम शुरू किया है।

इस कैंपेन की जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा सामने आई है। आइए आगे आपको इस ऑफर के बारे में जानकारी देते हैं।

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स कें बारें में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें

यह है ऑफर

Gozero Mobility E-Bike बनाने वाली कंपनी के द्वारा पेश किए गए ऑफर की जानकारी के अनुसार अगर किसी के पास 7000 से 25000 रुपए की कीमत वाली साइकिल है तो वह इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

कंपनी ने इस कैंपेन की मदद से देश के उत्तर, पश्चिम और दक्षिण हिस्से में गोजीरो को अपनी मौजूदगी बढ़ाने की कोशिश में है। इस ऑफर का लाभ उठान के लिए कंपनी के शोरूम पर जाकर इसकी पूरी जानकारी ले सकते हैं।

गोजीरो मोबिलिटी के को-फाउंडर सुमित रंजन ने कहा कि यूजर्स हमेशा कुछ अलग चुनने का प्रयास करते हैं ताकि उनका चयन खास हो। इस कैंपेन को लेकर पूरा आइडिया यह है कि कुछ कम पर समझौता क्यों किया जाए। लोग सदियों से पारंपरिक साइकिल चला रहे हैं और अब समय आ गया है कि वे गोजीरो की ट्रेंडी और एडवांस्ड ई-बाइक पर स्विच करने के बारे में सोचे। हमारी एक्स सीरीज ईबाइक साइकिल यूजर्स की सभी नियमित और ऑफ-रोड आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए काफी हैं, साथ ही साथ उन्हें इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन का बेहतरीन आराम भी देती हैं।

इस कैंपेन में मिलने वाली सभी पुरानी नॉर्मल साइकिल को लेकर रिपेयर आदि करेंगे और इंटर्नल कामों के लिए इसका इस्तेमाल करेंगे। वहीं, कंपनी का मानना है कि यह छोटा सा कदम हमारे क्लीन और एमिशन फ्री मोबिलिटी के बड़े लक्ष्य की ओर भी लेकर जाएगा।

हम आशा करते हैं कि आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी।