75 km की रेंज वाली Electric TVS iQube हुई सस्ती, अब सिर्फ 3,000 में खरीदें
WELCOME TO WWW.KAMALKING.IN EDUCATIONAL AND LATEST JOBS UPDATES PORTAL SINCE 2012.
कमल किंग वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत करते हैं। भारतीय सड़कों पर अब वह दिन दूर नहीं जब सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) ही दिखाई पड़ेंगे, क्योंकि भारतीय बाजारों में तेजी से इलेक्ट्रिक वाहन की खरीदारी जारी है,
ऐसे में एक से बढ़कर एक कंपनियां आधुनिक फीचर्स के साथ अपने इलेक्ट्रिक वाहन को मार्केट में उतार रही है।
क्योंकि पेट्रोल-डीजल की तुलना में यह बाइक काफी अच्छी और सस्ती भी होती है।
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स कें बारें में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें
इसीलिए आज आप लोगों को एक सस्ती स्कूटर के बारे में बताएंगे चलिए डिटेल में जानते हैं
बता दे की भारतीय बाजारों में TVS iQube Electric Scooter भी है जिसे खरीदना बहुत आसान हो गया है,
ऑनरोड इसकी कीमत करीब 1 लाख रुपये है, लेकिन आप महज 3,255 रुपये देकर ये इलेक्ट्रिक स्कूटर घर ला सकते हैं। अगर EMI कैलकुलेटर की बात करें तो
10,000 हजार डाउन पेमेंट करने के बाद आपको 90,699 रुपये का लोन होता है, इस राशि पर आपको 9.7% ब्याज दर पर 36 महीने तक किश्त चुकानी होती है
जो 3,255 रुपये बनती है।अगर फीचर्स की बात करू तो इसमें 4.4 किलोवाट या
6 bhp ताकत वाली इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 140 Nm पीक टॉर्क पैदा करती है,
ALSO READ::
સરકારી નોકરીઓ | સરકારી યોજનાઓની માહિતી | ઉપયોગી એન્ડ્રોઇડ એપ્સ | આરોગ્યની કાળજી રાખવાની રીતો
स्पोर्ट मोड में इसकी हाईएस्ट रफ्तार 78 किमी/घंटा है, बैटरी को 5 घंटे में 100 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है
और एक चार्ज में ईको मोड पर इस स्कूटर के 75 किमी तक चलने का दावा किया गया है, वहीं स्पोर्ट मोड में इसे 55 किमी तक चलाया जा सकता है।
अब इसके आधुनिक फीचर्स की बात कर लेते हैं, इसमें नई जनरेशन वाला TVS स्मार्टकनेक्ट प्लैटफॉर्म दिया है
जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, आधुनिक टीएफटी इंस्ट्रुमेंट कंसोल और डेडिकेटेड ऐप के साथ आता है जिसके ज़रिए
जिओ-फेंसिंग, रिमोट बैटरी चार्ज स्टेटस, नेविगेशन असिस्ट, लास्ट पार्क लोकेशन और इनकमिंग कॉल के अलावा टैक्स्ट मैसेज अलर्ट जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।
आपको यें जानकारी पसंद आयी होगी।